सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए २८८ सीटों पर कल मतदान हुआ। इस बीच मतदान केंद्रों पर लोगों का आना-जाना शुरू रहा। कुछ बूथों पर कतारें लगी हुई दिखाई दीं। लोग सुबह से ही वोट देने के लिए उत्साहित दिखे, लेकिन कई केंद्रों पर उनके उत्साह को ईवीएम मशीनों ने कम कर दिया। राज्य में कई जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी आने से बंद पड़ गई थीं। इससे मतदान करने आने वाले वोटरों को परेशानी हुई। चुनाव आयोग की तरफ से भले ही समय-समय पर जानकारी मिलती रहती है और कहा जाता है कि वे मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और उचित तरीके से संचालित कर रहे हैं, लेकिन राज्य के नागरिकों की आक्रामक प्रतिक्रियाओं के कारण आयोग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, तहसील पीर बावड़ा के फुंलब्री बूथ नंबर १९८७ में वोटिंग शुरू नहीं हुई थी कि इससे पहले वोटिंग मशीन में खराबी आ गई थी। इसके चलते लोग वोट देने का इंतजार करते दिखे। अकोला जिले के बालापुर विधानसभा क्षेत्र के रिधोरा में ईवीएम मशीन खराब होने की बात सामने आई। इसके चलते कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया रोक दी गई। शिवड़ी-लालबाग विधानसभा क्षेत्र के आरएम भट्ट स्कूल में मतदान केंद्र ईवीएम क्रमांक ४१ की मशीन बंद हो गई। उधर, प्रबोधनकार ठाकरे उद्यान स्थित मतदान केंद्र पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ईवीएम मशीनें चालू नहीं हुर्इं इसलिए वोटिंग में देरी हुई। मालेगांव बाहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर २९२ पर ईवीएम मशीन बंद होने से मतदाताओं को परेशानी हुई। नासिक के पंचवटी में सोनुबाई केला मतदान केंद्र के बूथ १८९ पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई। इस गड़बड़ी के कारण मतदान २० मिनट देर से शुरू हुआ। इसके अलावा जलगांव के जामनेर स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल मतदान केंद्र पर भी ईवीएम मशीन चालू नहीं हुई। अधिकारियों ने ईवीएम मशीनों को चालू करने के लिए तकनीकी कर्मचारियों की मदद ली। इसके बाद मशीन चालू की गई। पुणे में भी कई केंद्रों पर ईवीएम मशीनें बंद दिखाई दीं।
नागरिकों ने किया सवाल
कोथरूड के अन्नासाहेब पाटील स्कूल के मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने के कारण नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस खराबी के कारण वोट डालने पहुंचे कई मतदान केंद्र पर खड़े होकर समय बर्बाद कर रहे थे। कुछ लोग मतदान केंद्र से वापस भी चले गए, क्योंकि ईवीएम मशीनों को फिर से सुचारु रूप से काम करने में समय लगा। इस पर नाराजगी जताते हुए कोथरूड की एक युवती ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि अगर हम मतदान नियम तोड़ते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाती है। तो क्या मशीन बंद होने पर आपके पास बैकअप नहीं होना चाहिए?
मतदान का समय बढ़ाए जाने की हुई मांग
पुणे के कोथरूड इलाके के नागरिकों ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन देकर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की। कुछ मतदाताओं ने कहा कि हम काम पर जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन मशीन बंद होने के कारण हमारा समय बर्बाद हो गया। चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।