मुख्यपृष्ठखेलखड़े हुए सवाल, क्यों हुआ सौतेला व्यवहार?

खड़े हुए सवाल, क्यों हुआ सौतेला व्यवहार?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को करारी और शर्मनाक हार मिली। इस बात को तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन भारतीय टीम पर आए दिन नए सवाल खड़े हो रहे हैं। आईपीएल की थकान को इस हार के लिए एक बड़ी वजह मानी जा रही है। लेकिन इससे भी बड़ी वजह टीम सिलेक्शन भी रहा, जिस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया ने आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना। दुनिया के नंबर १ टेस्ट गेंदबाज को ही टीम में जगह नहीं मिलने के पैâसले पर हैरानी जताई गई। अब टीम इंडिया की हार के बाद सुनील गावस्कर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अश्विन को बाहर करने के मुद्दे पर टीम इंडिया से बड़ा सवाल पूछा है। उन्होंने टीम इंडिया से पूछा है कि क्या वो दुनिया के नंबर १ बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखते? अगर उस बल्लेबाज का हरी पिच पर खराब रिकॉर्ड होता तो क्या उसे नंबर १ होने के बावजूद बाहर रखा जाता? सुनील गावस्कार ने टीम इंडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, टीम इंडिया ने नंबर १ टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को ही बाहर कर दिया। गावस्कर के मुताबिक अगर अश्विन टीम में होते तो मैच में फर्क आ सकता था। सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर आप दुनिया के नंबर १ बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रख सकते तो फिर गेंदबाज के साथ ऐसा क्यों हुआ? गावस्कर के मुताबिक अश्विन सिर्फ गेंदबाज नहीं हैं वो लोअर ऑर्डर में बल्ले से भी काफी योगदान देते है।

अन्य समाचार