• सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एजेंसी / इस्लामाबाद
पाकिस्तानी नेता के अलावा वहां के मौलाना अक्सर हिंदू और हिंदुस्थान के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। मौलाना मुसलमान युवकों को धर्म के नाम पर बहकाने की भी कोशिश करते रहते हैं। अब इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र किताब कुरान को लेकर नई बात सामने आई है कि वो खुद कहता है कि मुसलमानों तुम आतंकवादी बनो। ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक मौलाना ने बाकायदा वैâमरे के सामने कहा है। मौलाना ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कुरान खुद कहता है कि तुम आतंकवादी बनो, जिहाद करो, इस्लाम को पूरी दुनिया में पैâलाओ। इतना ही नहीं बल्कि इस मौलाना ने कुरान की वो आयतें भी बताई हैं, जिनमें यह कहा गया है कि तुम काफिरों से जंग करो और उन्हें मुसलमान बनाओ। मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
काफिरों के साथ जंग लड़ो
बता दें कि वीडियो में मौलाना एक रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए कहता है कि कुरान कहता है मुस्लिमों, तुम आतंकवादी बनो। उसने कहा कि यह कुरान का हुक्म है, आप पढ़कर देखो कुरान। मौलाना ने कहा कि अल्लाह के दुश्मनों के खिलाफ आतंकवादी बनने के लिए कुरान हमें कहता है। इतना ही नहीं बल्कि मौलाना ने यह भी कहा कि कुरान कहता है कि अल्लाह वालों यानी मुस्लिमों के खिलाफ आतंक नहीं करना चाहिए। हालांकि, काफिरों के खिलाफ आतंकवादी बनो, उनके साथ जंग लड़ो।
अल्लाह के दुश्मन हैं
इस पाकिस्तानी मौलाना ने कुरान की आयत पढ़ते हुए यह भी बताया कि अल्लाह के दुश्मन कौन हैं? उसने कहा कि पाकिस्तान का जो निजाम है, वो अमेरिका के साथ मिलकर चल रहा है। पाकिस्तान के सियासतदान अमेरिका के इत्तहादी बने रहे। ऐसे में शरीयत के अनुसार, शासन नहीं चलाने वाले भी अल्लाह के दुश्मन हैं। मौलाना ने कहा कि शरीयत का हुक्म यह है कि आप कोई नेक काम कर रहे हैं और उसमें कोई मुहाविन बन रहा है तो उसमें कोई हर्ज नहीं।