सामना संवाददाता / मुंबई
विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदुस्तानी प्रचार सभा के सौजन्य से छात्रों के भाषण कौशल के विकास हेतु आर.डी. नेशनल महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा 10 जनवरी 2025 को हिंदी वाक स्पर्धा का आयोजन किया गया। हिंदुस्तानी प्रचार सभा की तरफ से डॉ. रीता कुमार, डॉ. मंजुला देसाई तथा ज्योत्स्ना सिंहासने ने प्रतियोगिता के निर्णायक पद को सुशोभित किया। कार्यक्रम की आयोजिका हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अंजना विजन ने महाविद्यालय की नवनिर्वाचित उप-प्राचार्या डॉ. नम्रता अजवानी का तथा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ महाविद्यालय के 25 छात्रों ने भाग लिया। परिणाम घोषित करते हुए डॉ. रीता कुमार ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी का महत्व समझाते हुए पुस्तकें पढ़ने तथा सदा ईमानदार रहने के लिए प्रेरित किया। अपने भाषण कौशल से विद्यार्थियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में कुमारी तनुश्री पांचाल, काजल मिश्रा तथा वैशाली निर्मल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए।
इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं निक्षा अमीन, शुमायला अष्ताक अहमद तथा दीपिका बद्री को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं स्केच प्रतियोगिता में फैका वसीम कुरेशी, जमीला अंसारी तथा शेख जैनब बानो को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सोमैया शेख तथा प्रियांशु सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रा. संध्या यादव ने अपने चिर-परिचित मधुर अंदाज में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।