कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को लेकर अस्पतालों की सुरक्षा पर उठे सवालों के बीच नोएडा से भी एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सेक्टर-९४ स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस में एक कर्मचारी महिला के साथ संबंध बनाता दिखा। इस दौरान उसका दूसरा साथी वीडियो बनाता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं सफाई कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए २ मिनट २१ सेकेंड के वीडियो में एक शख्स पोस्टमॉर्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले रूम में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। वीडियो रिकॉर्ड करनेवाला शख्स भी यह कहता सुना जा सकता है कि अब उसका नंबर है। इस कमरे में लाशों को डीप प्रâीजर में रखा जाता है। इस पोस्टमार्टम हाउस में कोई भी महिला कर्मचारी तैनात नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि महिला को बाहर से लाया गया था। ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि किसी बाहरी शख्स को यहां एंट्री वैâसे मिली। कानूनी जरूरतों के मुताबिक, सुरक्षित रखे गए शवों के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है। अभी यह साफ नहीं है कि महिला के साथ सहमति से संबंध बनाया जा रहा था या फिर उसके साथ जबरन ऐसा किया गया। पोस्टमार्टम हाउस में दो सफाईकर्मियों की ड्यूटी प्रतिदिन रहती है।