नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज राणा नायडू सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। दरअसल, इस सीरीज की एंडिंग को लेकर फैंस काफी कंफ्यूज हैं। बाप और बेटे की इस लड़ाई में ये तय नहीं हो पा रहा है कि जीत राणा नायडू की हुई या नागा की। राणा नायडू बाप और बेटे के बीच बनते बिगड़ते रिश्तों पर आधारित वेब सीरीज है। सीरीज में मुख्य भूमिका राणा दग्गुबाती और वेंकेटेश दग्गुबाती निभा रहे हैं। साथ साउथ की एक्ट्रेस सुरवीन चावला, राजेश जैश, गौरव चोपड़ा, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार शामिल हैं। राणा अपने पिता नागा से हमेशा दो कदम आगे रहता है लेकिन जहां बात परिवार के लिए प्यार की आती है, तो नागा लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल होता है। एकतरफ जहां राणा नागा को जेल में भेजने की और मारने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं नागा अपने बेटे राणा को बचाने के लिए एक सीबीआई अधिकारी को गोली मार देता है। आपको बता दें, ये सीरीज लोकप्रिय वेब सीरीज रे डोनोवन का हिंदी रीमेक है, जिसमें लिव श्रेइबर और जॉन वोइट ने अपने शानदार एक्टिंग का कमाल दिखाया है। हालांकि पिता और बेटे की यह दुश्मनी अगले सीजन में भी जारी रहेगी। अब दर्शक इस सीरीज के दूसरे सीजन को स्वीकार कर पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।