कोई सफल शख्स चाहकर भी जब शादी न कर पाए तो उसकी मनोदशा समझी जा सकती है। अभिनेता गोविंदा की भांजी और सफल टीवी अभिनेत्री रागिनी खन्ना का कुछ ऐसा ही हाल है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी शादी को लेकर कहा है कि वह २१ साल की उम्र से शादी कर घर बसाना चाहती थीं। उन्होंने कहा, ‘अब मैं ३६ साल की हूं और आज भी मैं शादी करने के लिए बेताब हूं…पता नहीं शादी कब होगी, लेकिन मरने से पहले शादी जरूर करूंगी।’ एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं बच्चे पैदा करना चाहती थी और घर बसाना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में आ गई। तब से लेकर अब तक सारी चीजें बदल गई हैं।’