अजिंक्य रहाणे भले ही इस वक्त टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन वे टेस्ट के बल्लेबाज ही माने जाते रहे हैं। इस वक्त रहाणे टी-२० में भी अपने बल्ले से गदर मचा रहे हैं। रहाणे इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं और करीब-करीब हर मुकाबले में अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं। विदर्भ के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने ८४ रनों की तूफानी पारी खेली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने विदर्भ के खिलाफ ४५ बॉल पर ८४ रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने १० चौके और तीन आसमानी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट करीब १८६ का रहा। इस बीच उनकी जोड़ी पृथ्वी शॉ के साथ जमी, जिन्होंने २६ बॉल पर ४९ रनों की आकर्षक पारी खेली। हालांकि, वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। विदर्भ की ओर से दिए गए २२२ रनों के टारगेट को मुंबई ने चार गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और सीधे सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। ऐसा नहीं है कि अजिंक्य रहाणे ने केवल इसी मैच में अपने बल्ले की धमक दिखाई हो। इससे पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ रहाणे ने ५३ बॉल पर ९५ रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि सर्विसेज के खिलाफ वे केवल २२ रन ही बना सके। लेकिन इससे भी पहले उन्होंने केरल के खिलाफ ३५ बॉल पर ६८ रन बनाए थे।