आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी, लेकिन अजिंक्य रहाणे के लिए यह टेस्ट मैच आगामी होनेवाली शृंखला की टीम में चयन की दावेदारी पुख्ता करने का आखिरी मौका है। बता दें कि पिछले १८ महीने में पहला टेस्ट खेलते हुए रहाणे ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन डोमिनिका में मौके नहीं मिल सके क्योंकि भारत ने एक पारी में ही बल्लेबाजी की। गौरतलब है कि यह मैच दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट भी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि यह बड़ा मौका है और उनकी टीम पहले मैच की तरह अपना दबदबा बनाए रखने का प्रयास करेगी। डोमिनिका में पहले मैच में भारत ने एक पारी और १४१ रन से जीत दर्ज की थी। यहां कल से शुरू हो रहे टेस्ट के बाद भारत को अब दिसंबर जनवरी में ही दक्षिण अप्रâीका दौरे पर टेस्ट खेलना है। यानी रहाणे जैसे खिलाड़ियों के लिए उस शृंखला की टीम में चयन की दावेदारी पुख्ता करने का यह आखिरी मौका है। ऐसी प्रबल संभावना है कि भारतीय टीम फिर एक ही बार धांसू बल्लेबाजी करेगी। ऐसे में रहाणे को पूरा फायदा उठाना होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रेयस अय्यर भी फिट हो जाएंगे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड ने इस मैच से पहले कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत को रहाणे के फॉर्म में रहने की जरूरत होगी।