सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कल सावन महीने के पहले ही सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर वार किया। लोकसभा में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि नीट विवाद से लाखों छात्र प्रभावित हैं। नीट यूजी परीक्षा व्यवस्था में बड़ी खामियां हैं और पैसे के बल पर सौदा संभव है। उन्होंने कहा कि अगर पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं। मंत्री इस समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, `ये देश के लिए जानना जरूरी है कि हमारी परीक्षा सिस्टम में दिक्कत है नीट ही नहीं, सभी जगह ये समस्या है। मुझे नहीं लगता कि शिक्षा मंत्री कुछ समझ पा रहे हैं। अभी जो रहा है उससे देश चिंतित है, भारतीय परीक्षा सिस्टम प्रâॉड है। राहुल गांधी ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराते हैं।’