योगेश कुमार सोनी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ‘इंडिया’ ब्लॉक की सरकार बनने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि ४ जून को ‘एक नया सवेरा’ होनेवाला है। राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में ‘इंडिया’ की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से अंतिम प्रहार जरूर कीजिए। ४ जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लाने जा रहा है। वैसे तो हर कोई अपनी जीत को लेकर हुंकार भर रहा है और आश्वस्त भी है, लेकिन रिजल्ट से पहले हवा ने बता दिया कि इस बार रिजल्ट हवा के विपरित है। तमाम आंकड़ों व सर्वे के अनुसार भी ‘इंडिया गठबंधन‘ की सरकार बनने जा रही है। देश की जनता इस बार आक्रामक मूड में थी। पहले चरण से ही बीजेपी की स्थिति नाजुक दिख रही थी और अंतिम चरण तक लगभग तय सा हो गया कि बीजेपी हार रही है। ज्ञात हो कि बीजेपी ने नई व युवा पीढ़ी को धर्म की आंख में झोककर राहुल गांधी के प्रति नफरत कराने का प्रयास कर रही, लेकिन अब धीरे-धीरे सबकी आंखों से चश्मा हट गया और कांग्रेस के पास दोबारा पूर्ण रूप से विश्वास जताया गया। बीते दिनों से राहुल गांधी को जो भी जहां बुलाता है वह वहीं पहुंच कर लोगों को आश्वासित कर रहे हैं, जिससे पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है, जिससे मोदी सरकार के विचलित व परेशान नजर आ रही है, चूंकि बीजेपी को यह भलीभांति पता चल गया कि जनता को अब जुमलों व झूठे आश्वासन से काम नही चलेगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मात्र एक यात्रा नही है यह नए भारत का सबसे मजबूत सफर बन गया। सूर्य तपिश और समुद्र की लहरों को कोई नहीं बदल सकता इसी प्रकार सच्चाई को भी कोई नहीं छुपा सकता। देश को आज मजबूत नेतृत्व चाहिए, क्योंकि मोदी सरकार में केवल बड़े व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिला और मध्यम व निम्न वर्ग की स्थिति बेहद दयनीय है, जिसकी वजह कोई ठोस नीति नहीं है। कोरोना के बाद से लोगों को अभी कोई राहत नहीं पाई और सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पाया, जिससे लोगों में एक निराशा की स्थिति पैदा हो गई और लोग अब एक बार फिर कांग्रेस से उम्मीद कर रहे हैं। बीजेपी कितना भी राहुल गांधी या अन्य किसी भी पार्टी के नेता को रावण या कोई भी किरदार से जोड़ दे, लेकिन हकीकत सबको पता है कि रावण व विभीषण का काम हकीकत में कौन कर रहा है। लोगों को देश की रक्षा व सुरक्षा के साथ रोजगार की जरूरत है। अब जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा। चूंकि किसी भी चीज की अति होती है, जो भारतीय जनता पार्टी की पूरी हो चुकी है। बहरहाल, अब देश ने परिवर्तन लाने का मूड बना लिया और सब बदलाव की ब्यार का इंतजार कर रहे हैं।