मुख्यपृष्ठनए समाचाररायबरेली से सांसद रहेंगे राहुल गांधी...वायनाड से प्रियंका गांधी को उतारने की...

रायबरेली से सांसद रहेंगे राहुल गांधी…वायनाड से प्रियंका गांधी को उतारने की उठी मांग

– अगले सप्ताह राहुल करेंगे रायबरेली का दौरा

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित हुई। बैठक में दो विशेष मुद्दे ईद-गिर्द घूमते रहे। पहला, कांग्रेस संसदीय दल के नेता का चुनाव, जिसका ताज सोनिया गांधी के सिर सजाया गया और दूसरा मुद्दा, राहुल गांधी अपनी जीती हुई दोनों सीटों में किसका चुनाव करेंगे। उनकी सीट को लेकर शीर्ष नेताओं में खूब मंथन हुआ। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों से बंपर वोटों से विजय हुए हैं। संसदीय नियमानुसार उन्हें एक सीट को चुनना होगा। रायबरेली पर सभी की सहमति बनी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश से उत्साहित परिणाम मिलने के बाद पार्टी गदगद हैं, इसलिए सीडब्ल्यूसी ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली से ही सांसद रहें। वायनाड को अपने पारिवारिक सदस्य या किसी करीबी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाकर उप-चुनाव में उतारा जाए। बैठक में नेताओं ने अपनी-अपनी दलीलें दीं, बताया कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, संगठन भी मजबूत हुआ है। ऐसे में राहुल वायनाड को चुनते हैं, तो कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। सूत्र बताते हैं कि अगले सप्ताह राहुल गांधी रायबरेली जाएंगे, वहीं चर्चा ये भी गर्म रही कि राहुल गांधी की वायनाड सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी पार्टी उतार सकती है।

अन्य समाचार