मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल गांधी का कथित ‘फ्लाइंग किस’ मामला, सिलिंड्रेला के झूठ की ड्रीम...

राहुल गांधी का कथित ‘फ्लाइंग किस’ मामला, सिलिंड्रेला के झूठ की ड्रीम गर्ल ने खोली पोल!

 हेमा मालिनी ने कहा मैने उन्हें कोई हरकत करते नहीं देखा है
 मणिपुर पर चर्चा से भागने का एक और भाजपाई प्रयास

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मणिपुर हिंसा के कारण संसद में घमासान मचा है। विपक्ष इस पर प्रधानमंत्री से सदन में बयान देने और चर्चा कराने की मांग कर रहा है लेकिन पीएम मोदी सहित भाजपा इससे भागती नजर आ रही है। इसी मुद्दे पर कल कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप और नग्न परेड़ निकाले जाने का मुद्दा उठाते हुए सत्ताधारियों को जमकर धोया। लेकिन मणिपुर हिंसा पर बात करने या राहुल गांधी की दूसरी किसी भी बात का जवाब देने की बजाय भाजपाई राजनैतिक ‘ड्रामा’ करके देश का ध्यान भटकाते हुए दिखे। उन्होंने राहुल गांधी पर ‘फ्लाइंग किस’ उड़ाकर महिला सांसदों का अपमान करने का बेबुनियाद आरोप लगाया, जिसकी वजह से लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसमें सिलिंड्रेला के नाम से मशहूर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सबसे आगे रहीं, लेकिन राहुल गांधी पर लगाए गए कथित फ्लाइंग किस के आरोप की पोल उस समय खुल गई जब भाजपाई सांसद और बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के रूप में विख्यात हेमा मालिनी ने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया।
बता दें कि भाजपाई महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर संसद से बाहर निकलते समय उनकी ओर देखकर फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया था। इस पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ‘अनुचित’ व्यवहार के लिए स्पीकर से शिकायत की। महिला सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर कर राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

‘मोदी रावण तो शाह-अडाणी कुंभकरण और मेघनाथ’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करते हुए कहा कि भाजपा के लोग देशभक्त नहीं बल्कि देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भाजपा की राजनीति हिंदुस्थान को मार रही है। भारत माता की हत्या कर दी गई। पीएम मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए हैं। वे मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते। इसी तरह राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी देश की आवाज नहीं सुनते। उन्हें सिर्फ दो लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं, एक अमित शाह और दूसरे अडानी की। राहुल गांधी ने इसी के साथ मोदी की तुलना रावण से करते हुए कहा कि रावण भी दो लोगों की ही बात मानता था, एक कुंभकर्ण और दूसरा मेघनाद।
संपूर्ण संबोधन पढ़ें पेज ७ पर

अन्य समाचार

पहला कदम