हिंदुस्थान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ५ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में १-० की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ३५.४ ओवर में १८८ रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने ३९.५ ओवर में ५ विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल ने वीनिंग पारी खेलते हुए १३वां अर्धशतक भी जड़ा। जडेजा के साथ मिलकर राहुल ने १०४ रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी में अहम योगदान दिया। १८९ रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने ३९ रन पर तीन विकेट गवां दिए थे। यहां ईशान किशन ३, विराट कोहली ४ और सूर्यकुमार यादव ० रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए केएल राहुल (नाबाद ७५ रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (२५ रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद ४५ रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ ५५ बॉल पर ४४ रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ १२२ बॉल पर १०४ रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया। टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपनी तेजी गेंदबाजी के साथ-साथ सटीक लाइन लेंथ से कंगारुओं को जमकर तंग किया। मोहम्मद शमी ने इस मैच में ६ ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ १७ रन खर्च किए और ३ विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए ९ ओवर में ४६ रन देकर २ विकेट अपने नाम किए। जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।