मुख्यपृष्ठखेललखनऊ से जुदा राहुल की राहें

लखनऊ से जुदा राहुल की राहें

केएल राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल ने न केवल लखनऊ टीम की ओर से न खेलने का पैâसला किया है, बल्कि उन्होंने लखनऊ की ओर से पेश की गई करोड़ों की डील को भी ठुकरा दिया है। तीन सीजन तक टीम की कप्तानी करनेवाले राहुल को लखनऊ सबसे मोटी रकम देकर रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राहुल ने टीम से अलग होने का पैâसला लिया है। खबरों के अनुसार, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल में आगे खेलना नहीं चाहते हैं। राहुल ने लखनऊ की टीम से अलग होने का फैसला खुद से लिया है। गौरतलब है कि पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि लखनऊ राहुल को उनकी स्लो बल्लेबाजी की वजह से रिटेन करने के मूड में नहीं है। खबर के मुताबिक, राहुल लखनऊ की रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर थे और टीम उन्हें १८ करोड़ रुपए देने को तैयार थी। हालांकि, राहुल ने निजी और प्रोफेशनल कारणों का हवाला देते हुए लखनऊ से अपने रास्ते अलग करने का पैâसला किया है।

अन्य समाचार