मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र के ३ जिलों में रेड  ...आतंकी फंडिंग पर एनआईए का बड़ा...

महाराष्ट्र के ३ जिलों में रेड  …आतंकी फंडिंग पर एनआईए का बड़ा एक्शन

सामना संवाददाता / मुंबई
आतंकी फंडिंग को लेकर एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य में तीन जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने ४ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एनआईए द्वारा की गई कार्रवाई में जालना जिले से २ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। छत्रपति संभाजीनगर और मालेगांव से एक-एक संदिग्ध को पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, इन सभी संदिग्धों के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम में भी छापेमारी की। यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग और आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई। इससे पहले जून २०२४ में भी एनआईए ने महाराष्ट्र और गुजरात में आतंकी मामलों पर रेड की थी, जिसमें विशाखापट्टनम पाकिस्तानी आईएसआई जासूसी मामले में संदिग्धों पर कार्रवाई की गई थी। महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे समय में आतंकी फंडिंग का मामला सामने आना गंभीर माना जा रहा है। एनआईए ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

अन्य समाचार

गुमशुदा

अर्थ तो है

घुसपैठ