मुख्यपृष्ठनए समाचारभीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रेलवे यात्रियों पर हुई सख्त :...

भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रेलवे यात्रियों पर हुई सख्त : बांद्रा हादसे के बाद सामान पर घमासान! … ज्यादा वजन लेकर गए तो लगेगा जुर्माना

अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
बांद्रा में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने अब नियमों को सख्ती से लागू होने की बात कही है। इसके तहत अब सामान पर घमासान शुरू हो गया है। अभी तक रेल यात्री जितना चाहे सामान ले जाते थे पर कोई उन्हें पूछता नहीं था। पर अब तय मानक से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगेगा।
बता दें कि भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त वजन के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने का पैâसला किया है। हाल ही में बांद्रा टर्मिनस पर अंत्योदय एक्सप्रेस के हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रेलवे के अनुसार, अब यात्री अपने सामान का आकार १०र्० ें १०र्० ें ७० सेमी तक ही रख सकते हैं। इस सीमा में १० फीसदी तक की छूट दी गई है, लेकिन उससे अधिक होने पर यात्री पर शुल्क लगाया जाएगा। रेलवे का मानना है कि अधिक वजन और बड़े आकार का सामान ट्रेन में सफर के दौरान सुरक्षा और संचालन में रुकावट पैदा कर सकता है। इन श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट के साथ नि:शुल्क वजन की छूट दी जाती है। यदि कोई यात्री इन सीमाओं से १० फीसदी तक अधिक वजन ले जाता है तो उस पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, १० फीसदी से अधिक वजन होने पर रेलवे अधिकारी के पास यात्री से जुर्माना वसूलने का अधिकार है।
रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने सामान का वजन चेक कर लें। रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्वैâनिंग मशीनें और लगेज काउंटर यात्रियों को इस बारे में जानकारी देंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि सामान की जांच के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार