मुख्यपृष्ठनए समाचाररेलवे करवा रहा बालश्रम! ... गोमतीनगर स्टेशन पर बच्चों से कराया जा रहा...

रेलवे करवा रहा बालश्रम! … गोमतीनगर स्टेशन पर बच्चों से कराया जा रहा है काम

– शिकायत पर बोली, पटरी पर गिरे सिक्के ढूंढ रहे थे बच्चे
पूर्वोत्तर रेलवे के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को बच्चों से कार्य कराए जाने का एक वीडियो सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जब इसकी शिकायत की गई तो रेलवे ने बयान जारी किया। कहा कि बच्चों के सिक्के पटरी पर गिर गए थे, जिसे वो लोग उठा रहे थे। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो रेलवे के जवाब पर ही सवाल उठाता है। रेलवे ट्रैक पर बच्चों से काम कराने का जो वीडियो सामने आया है। इसमें रेलवे कर्मचारी पटरी सही कर रहे हैं, वहीं कुछ बच्चे भी लाइन से लगकर ट्रैक से पत्थर उठा रहे हैं। इस मामले की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अधिकारियों से की गई।
२२ सेकंड के वीडियो में रेलवे कर्मचारी गोमती नगर स्टेशन पर मिठाई वाला चौराहे के पास रेलवे पटरी पर काम कर रहे थे। इसी दौरान चार-पांच बच्चे पत्थर उठा रहे हैं। इस वीडियो में बच्चे साफ तौर पर काम करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। मामले में लोगों ने इसकी शिकायत की और अधिकारियों को भी टैग किया। इसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करने का दावा किया। गोमतीनगर स्टेशन के पास बच्चों से काम कराने का वीडियो सामने आने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजिनियर ने जांच कराई, जहां उन्होंने बताया कि बच्चों के फुटकर पैसे गिर गए थे वे वही ढूंढ रहे थे। मौके पर साइट देखा गया और जानकारी की गई तो पता चला कि बच्चों के कुछ सिक्के रेल ट्रैक पार करते समय गिर गए थे, जिन्हें वह ढूंढ रहे थे। उनका दावा है कि वीडियो में किया गया दावा झूठा है। रेलवे कर्मचारियों के अलावा वहां पर कोई काम नहीं कर रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग रेलवे को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

अन्य समाचार