वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में मौसम कंगारुओं की राह में बाधा बन सकता है और बारिश भारत के लिए वरदान साबित हो सकती है। मौसम के पूर्वानुमान से ऑस्ट्रेलियाई पैंâस की चिंताए बढ़ गई हैं। वहीं भारतीय फैंस इससे खुश हो सकते हैं। एक्यूवेदर की मानें तो पांचवें दिन यानी आज और सोमवार को रिजर्व डे के दिन भी बारिश की भारी संभावना है। आज लंदन में ८८ प्रतिशत और सोमवार जो रिजर्व डे है उस दिन ८० प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं। यानी बारिश की आवाजाही लगी रह सकती है और बीच-बीच में खेल प्रभावित हो सकता है। हालांकि, अच्छे ड्रेनेज सिस्टम के कारण पूरे दिन का मैच धुलने के आसार कम हैं। अगर शुरुआती पांच दिनों का कुछ भी खेल खराब होता है तो नतीजे के लिए छठे दिन भी मैच होगा। अगर अब तक हुए खेल की बात करें तो पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए ४६९ रन बनाए है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारियां खेली।