मुख्यपृष्ठविश्वपाक संसद में उठी : इमरान को फांसी देने की मांग!

पाक संसद में उठी : इमरान को फांसी देने की मांग!

एजेंसी / इस्लामाबाद
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। हालांकि, इमरान को जमानत मिल चुकी है। फिर भी मामला खत्म नहीं हुआ है। अब पाक संसद में इमरान को फांसी देने की मांग उठी है।
पाकिस्तान की संसद में सत्ता में शामिल आसिफ अली जरदारी की पार्टी के सांसद राजा रियाज अहमद खान ने इमरान को फांसी दिए जाने की मांग उठाते हुए कहा, ‘यहूदियों के एजेंट को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों।’ इस मामले में इमरान विरोधी पार्टियां एकजुट हैं। सेना में भी इमरान की हरकतों को लेकर काफी नाराजगी है।
इमरान को जमानत क्यों दी? …सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान खान को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया था। इसके बाद से पाक सरकार खुलकर बंदियाल के विरोध में आ गई है। सरकार उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव ले आई है। इस प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट के जजों के खिलाफ संदर्भ तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय समिति के गठन की बात कही गई है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, जेयूआई-एफ नेता असद महमूद और अन्य ने सीजेपी बंदियाल के कथित दोहरे रवैये पर नाराजगी जाहिर की थी।

अन्य समाचार