मुख्यपृष्ठराजनीति‘राज'नीति : अपराधियों को रोकेगा राकोका

‘राज’नीति : अपराधियों को रोकेगा राकोका

रमेश सर्राफ धमोरा, झुंझुनू

अपराधियों को रोकेगा राकोका
राजस्थान में संगठित अपराधों पर लगाम कसने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक यानी राजस्थान कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (राकोका) विधेयक को विधानसभा में पारित करवा लिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह कानून का रूप लेगा। विधेयक में किए गए प्रावधानों के अनुसार गिरोह बनाकर अपराध करनेवालों की संपत्ति जब्त होगी। अपराधी के हमले से किसी व्यक्ति की हत्या हो जाती है तो उसे उम्रवैâद अथवा फांसी की सजा मिलेगी। साथ ही न्यूनतम एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। अन्य अपराध में अपराधी को कम से कम पांच साल और अधिकतम उम्रवैâद की सजा मिलेगी। अपराधी को पांच लाख तक का जुर्माना भी देना होगा। संगठित अपराधों के लिए विशेष न्यायालय होंगे। पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी इस तरह के मामलों की जांच करेंगे। अपराधी को शरण देने पर ५ साल से लेकर उम्रवैâद तक की सजा होगी।

जाट बेल्ट में मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी २७ जुलाई को शेखावाटी के सीकर के स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में कुल तीन लाख लोगों के आने की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री की इस जनसभा के द्वारा राजस्थान और हरियाणा के किसानों को साधने का प्रयास किया जाएगा। यहां से किसानों के साथ ही साथ कई राजनीतिक निशाने साधे जाएंगे। सीकर जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुला था। इसी सभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की १४वीं किस्त की तीस हजार करोड़ रुपए की राशि साढ़े आठ करोड़ किसानों के खातों में भेजेंगे। शेखावाटी क्षेत्र की तीनों लोकसभा सीटों सीकर, झुंझुनू, चूरू पर भाजपा का कब्जा है। मगर क्षेत्र की २१ में से भाजपा के पास सिर्फ तीन विधानसभा सीटें ही हैं, जो भाजपा की कमजोर कड़ी है। जाट मतदाताओं की बहुलता वाले शेखावाटी क्षेत्र में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से अपना जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

राजस्थान में खेल महाकुंभ
राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से होगा और इसके लिए कुल मिलाकर लगभग ५७ लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि फिट राजस्थान-हिट राजस्थान के उद्देश्य के लिए प्रस्तावित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों में अभी तक रिकॉर्ड ५७ लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आमजन में खेलों के प्रति उत्साह और लगातार मांग को देखते हुए इसकी आवेदन तिथि को बढ़ाने का पैâसला लिया गया है। अब कोई भी, किसी भी उम्र का खिलाड़ी पांच अगस्त-२०२३ से शुरू होनेवाले इन खेलों में २५ जुलाई तक पंजीकरण करा सकता है। लोगों से इस आयोजन के लिए पंजीकरण करवाने की अपील करते हुए गहलोत ने लिखा गांव-शहर में खेल का प्रसार करने और स्वस्थ रहने के उद्देश्य से आयोजित करवाए जा रहे इस आयोजन में पंजीकरण कराकर अपनी प्रतिभा को उचित मंच दें। इसमें कबड्डी, टेनिस-बॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, रस्साकशी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, एथलेटिक्स इत्यादि खेल सम्मिलित किए गए हैं।

कैलाश चौधरी को कमान
केंद्र सरकार में कृषि राज्यमंत्री वैâलाश चौधरी इन दिनों राजस्थान की राजनीति में खासे सक्रिय हैं। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें जाट मतदाताओं को साधने का काम सौंपा है। इसी को लेकर कैलाश चौधरी लगातार जाट बेल्ट में दौरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में भी वह भीड़ जुटा रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगामी सीकर कार्यक्रम में भी कैलाश चौधरी को झुंझुनू, सीकर, चूरू, नागौर क्षेत्र से अधिकाधिक जाट मतदाताओं को सभा में लाने की जिम्मेदारी दी गई है। २०१९ में बाड़मेर से पहली बार सांसद बने कैलाश चौधरी २०१३ में बायतु से विधायक व वसुंधरा सरकार में संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। प्रारंभ से ही संघ से जुड़े रहने के कारण उनकी भाजपा में अच्छी पैठ है। नगर पालिका, जिला परिषद, विधानसभा, लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कैलाश चौधरी को राजनीति का खासा तजुर्बा है। वह किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक हैं)

अन्य समाचार