मुख्यपृष्ठखेलकौर पर गरजीं राज

कौर पर गरजीं राज

इन दिनों महिला क्रिकेट की खूब चर्चा हो रही है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में अपने गुस्से के बाद न केवल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), बल्कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों की भी आलोचना का शिकार हो गई हैं। एक या दो नहीं, बल्कि हरमनप्रीत ने खेल में अंपायरिंग निर्णयों के संबंध में अपना आपा खो दिया, क्योंकि उन्होंने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया (स्टंप को मारना), सार्वजनिक रूप से अंपायरिंग निर्णयों को गलत ठहराया और फिर विपक्षी कप्तान का अनादर किया। ये सभी एक ही मैच में हुए। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मदन लाल, भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी और अब पूर्व कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत के आचरण को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। इसी के साथ ही मिताली हरमनप्रीत पर जमकर गरजीं हैं। मिताली ने कहा कि अब महिला क्रिकेट पर सबकी निगाहें हैं और सभी को सम्मानजनक तरीके से आचरण करना चाहिए क्योंकि खेल देखनेवाले छोटे बच्चे भी हैं, जो अपने पसंदीदा सितारों का अनुकरण करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत एक अच्छी खिलाड़ी हैं और कई बच्चों के लिए आदर्श हैं। एक जिम्मेदार क्रिकेटर के रूप में मैदान के अंदर और बाहर खुद को सम्मानजनक तरीके से संचालित करना होगा। मिताली राज ने कहा कि पहले महिला क्रिकेट की सोशल मीडिया पर ज्यादा कवरेज या उपस्थिति नहीं थी। अब सब कुछ सार्वजनिक डोमेन में है और सभी क्रियाएं उन महत्वाकांक्षी बच्चों द्वारा अनुकरण की जाती हैं, जो खेल खेलना चाहते हैं।

अन्य समाचार