फिल्मी पर्दे पर तीन घंटे की फिल्म के लिए कई महीने की शूटिंग की जाती है। इसमें रिहर्सल का प्रमुख योगदान है। अब ‘बाहुबली’ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने निर्देशक राजामौली के बारे में एक राज की बात बताई है। इसके अनुसार राजामौली कलाकारों के सेट पर पहुंचने से पहले खुद सारे एक्शन व डांस सीन का रिहर्सल करते हैं। तमन्ना ने कहा, ‘राजामौली ने मुझे ‘बाहुबली’ के दौरान तीर-धनुष चलाना सिखाया था। राजामौली ने वीएफएक्स का इस्तेमाल तब किया, जब लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं थी।’ बता दें कि तमन्ना भाटिया ने एक पॉडकास्ट में ये बातें बतार्इं और साथ ही उन्होंने साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के बीच अंतर के बारे में कहा कि साउथ की फिल्मों में ‘जमीन से जुड़ी’ कहानियां दिखाई जाती हैं, जिसके चलते उन्हें वैश्विक स्तर पर लोकप्रियता हासिल है।