मुख्यपृष्ठनए समाचारजंगलराज बनता राजस्थान! ...रूपनगढ़ में खुलेआम गोलीबारी, हत्या और गुंडागर्दी

जंगलराज बनता राजस्थान! …रूपनगढ़ में खुलेआम गोलीबारी, हत्या और गुंडागर्दी

प्रदेश में नहीं थम रहा अपराध, विफल है `पर्ची सरकार’
सामना संवाददाता / जयपुर
इन दिनों भाजपा शासित राज्यों में बेलगाम अपराध की घटनाओं ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं। हाल ही में अजमेर के रूपनगढ़ में खुलेआम गोलीबारी, हत्या और गुंडागर्दी की ये तस्वीरें प्रदेश की बेलगाम एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था का सबूत है। पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से राजस्थान सबसे असुरक्षित राज्य बनता जा रहा है और कमजोर भाजपा सरकार गहरी नींद में सो रही है। ऐसे में यह सवाल उठ खड़ा होता है कि एक केंद्रीय मंत्री, एक राज्य के कैबिनेट मंत्री एवं स्पीकर के जिले का यह हाल है तो बाकी जगह का हाल जनता सोच सकती है।
राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अजमेर जिले के रूपनगढ़ की घटना का वीडियो साझा कर कहा, `जंगलराज बनता राजस्थान।’ अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जमीन पर कब्जे के मामले को लेकर हुए विवाद में फायरिंग और आगजनी की घटना हुई, जिसमें एक युवक की मौत होने की भी जानकारी मिली हैं। रूपनगढ़ की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, `प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम ग्रामीण-गरीब, व्यापारी अब असुरक्षा और खौफ के साए में जीने को मजबूर है। एक केंद्रीय मंत्री, राज्य के एक वैâबिनेट मंत्री और स्पीकर के जिले का यह हाल है तो बाकी जगह का हाल जनता सोच सकती है।’ उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसा कृत्य करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो, जिससे प्रदेश में कानून का इकबाल कायम हो सके।

अन्य समाचार