सामना संवाददाता / जयपुर
राजस्थान के बजट को लेकर शिवसेना राज्य इकाई प्रमुख पदम जैन ने निराशा व्यक्त की और कहा कि प्रदेशवासियों के साथ छलावा करने का दुस्साहस भजनलाल सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आमजन पर महंगाई की मार पड़ रही है, उससे निपटने व राहत का कोई मार्ग इस बजट से प्राप्त नहीं हुआ। खाद्य सामग्री पर टैक्स लगा कर, पेट्रोल-डीजल व गैस सिलिंडर सहित अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं में किसी प्रकार की राहत न देते हुए केवल धर्म की आड़ लेकर धार्मिक स्थलों पर कुछ नाम मात्र का अनुदान राशि देकर समस्त प्रदेशवासियों को गुमराह किया। जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगी। पदम जैन ने आगे कहा कि प्रदेशवासियों को भजनलाल सरकार ने ऐसी आर्थिक त्रासदी में झोंक दिया है, जिससे गरीब व मध्यम वर्ग की भजनलाल सरकार के पहले बजट से सभी आशाएं समाप्त हो गई हैं। शिवसेना संगठन की समस्त राजस्थान इकाई भजनलाल सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर घोर निराशा व रोष व्यक्त करती है।