सामना संवाददाता / जयपुर
हनुमान जन्मोत्सव पर राजस्थान शिवसेना (यूबीटी) इकाई की तरफ से शिवसेना कोटा जिलाप्रमुख इंजी. गणेश चौबदार के नेतृत्व में भगवा वाहन रैली निकाली गई। भगवा रैली निकालने के पहले कोटा में महाबली व्यायामशाला की एक और शाखा का उद्घाटन रिद्धि-सिद्धि विनायक गणेश मंदिर इंद्रागांधी नगर डीसीएम कोटा में किया गया। शिवसेना कोटा जिलाप्रमुख इंजी. गणेश चौबदार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान शिवसेना इकाई प्रमुख पदम् जैन द्वारा हनुमान जी की आरती की गई। उसके बाद पदम जैन द्वारा व्यायामशाला में शस्त्रों की पूजा और प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही अखाड़े के पट्टे बाजों द्वारा करतब भी दिखाने के बाद पदम जैन द्वारा अखाड़े के पट्टे बाजों को भगवा झंडा दिखाकर वाहन रैली रवाना की। इस अवसर पर अनूप सोनी ,नंदसिंह सिसोदिया, नरेश चौहान, एडवोकेट शंभू दयाल कालरा ,लोकेश खटीक, दीपक खटीक, संदीप,अशोक,आशु, बाबा,अनु ,विशाल,दीपक सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक और अखाड़े के पट्टे बाज मौजूद रहे।