मुख्यपृष्ठनए समाचारराज्यसभा सांसद मित्तल के घर, कल शिफ्ट होंगे केजरीवाल 

राज्यसभा सांसद मित्तल के घर, कल शिफ्ट होंगे केजरीवाल 

– पार्टी कार्यालय से चंद दूरी पर है मकान

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद अरविंद केजरीवाल के नए आवास को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे थे कि वह अपना सरकारी आवास छोड़ने के बाद दिल्ली में रहेंगे या फिर अपने पुराने घर गाजियाबाद में दोबारा चले जाएंगे। लेकिन अब उनके रहने का ठिकाना तय हो गया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के घर में शिफ्ट होंने का केजरीवाल ने फैसला किया है। मित्तल देश के बड़े बिजनेसमेंन और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चैयरमेन हैं। मित्तल का घर भी सरकारी है, सांसद बनने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हे आवंटिक किया गया। घर में कुल पांच कमरे हैं। एक बड़ा लॉन और एक गार्डन भी है। सबसे बड़ी बात ये है, मकान नई दिल्ली क्षेत्र में हैं, जहां से खुद केजरीवाल विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा रविशंकर शुक्ला लेन स्थित पार्टी का मुख्यालय भी नजदीक है। मात्र कुछ मिनटों की दूरी पर है। केजरीवाल सांसद अशोक मित्तल के जिस घर में रहने जा रहे हैं, वह उनका अपना मकान नहीं है, राज्य सांसद बनने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें आवंटित किया है। घर में मित्तल अकेले रहते हैं, उनका परिवार पंजाब में रहता है। मकान अधिकांश खाली ही रहता है।

अन्य समाचार