•दोनों शाखाओं की नवगठित टीमों ने ली सेवाकार्य में जुटने की शपथ
सुल्तानपुर। लायंस क्लब की सेंट्रल शाखा के बाद ‘मिडटाउन’ व ‘युवराज’ शाखाओं में नए शेरों की आमद हो गई है। दो सिंहों राकेश सिंह पालीवाल को लायंस मिडटाउन व नरेंद्र सिंह को लायंस युवराज के अध्यक्ष की कुर्सी मिल गई है। दोनों नवगठित टीमों की समारोहपूर्वक रविवार की देर शाम विधिवत ताजपोशी हो गई। दोनों टीमों के शेरों ने सेवाकार्य में जुटने का न सिर्फ संकल्प लिया बल्कि लायंस के सिद्धांतों का भी अक्षरशः पालन करने का वादा किया।
सामाजिक सेवा के कार्य में जुटी रहने वाली संस्था लायंस क्लब की शहर में तीन शाखाएं हैं। लायंस क्लब सेंट्रल, लायंस क्लब मिडटाउन व लायंस युवराज। रविवार की देर शाम मिडटाउन व युवराज का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह दरियापुर के गोल्डन प्लाजा में आयोजित किया गया। जिसमें लायंस मिडटाउन के अध्यक्ष का दारोमदार अब राकेश सिंह पालीवाल के जिम्मे है। जबकि नरेंद्र सिंह युवराज नए ‘शेर’ बन गए हैं। उपमंडलाध्यक्ष प्रथम बलबीर सिंह बग्गा ने समस्त कार्यकारिणी सहित दोनों अध्यक्षों को मिडटाउन एवं लायंस क्लब युवराज के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय डॉ अर्पणधर दुबे ने दीक्षा समारोह में नए सदस्यों को क्लब में सम्मिलित किया। कार्यक्रम का संचालन विनय जायसवाल व वरिंदर कौर ने किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला गवर्नर जेएन श्रीवास्तव ने कहा कि, लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सेवा संस्था है। मुख्य वक्ता पूर्व मंडलाध्यक्ष सौरभकांत ने शेरों की दोनों नई टीमों को बधाई दी। कहा कि, मुझे विश्वास है, ये ऊर्जावान टीम इस वर्ष नए आयाम स्थापित करेगी। नई टीम में दोनों क्लबों के सचिव क्रमशः किशोर शर्मा, नरेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष के रूप में अजय श्रीवास्तव व तपन टंडन ने शपथ ली। समारोह में बलदेव सिंह, डाॅ. राजेंद्र कपूर, डाॅ. राजीव श्रीवास्तव, डाॅ. आरएन सिंह, उमेश कौशल, हरजीत सिंह, इंदु शर्मा, मंजीत कौर, रश्मि गुप्ता, तनु टंडन, डाॅ. डी एस मिश्रा, सुधांशु श्रीवास्तव, डाॅ. आतमजीत सिंह, डाॅ. ए के पांडे, कमलजीत सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, प्रमोद पुरी, ज्योति सिंह, नीतू सिंह, डिंपल कौशल, पी के सिंह, बी पी सिंह, अनीता सिंह, अजय तिवारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।