—— रक्षाबंधन ——-

भाई-बहन के प्रेम का अच्छा ये बंधन है,
डोरी में बंधा विश्वास का बेबाक बंधन है,
पूजा है बहन की और भाई का ये वादा है,
जन्म भर साथ रहने का पुरा पक्का इरादा है ।

राखी की मिठाई में बड़ा अनमोल खजाना है,
रिश्तों के पैमाने का खरा अंदाज बताता है,
भाई की कलाई पर सुसज्जित जब ये होती है,
संबंधों की ये झांकी को समाहित मन में करती है।

रक्षा-स्नेह के बंधन का ये संगम पुराना है,
जन्मों का ये बंधन है सदा जोड़े हुए रखना,
यादों के इस बंधन को सदा जोड़े हुए रखना ,
रिश्तों की उमंगे हैं संबंधों की ये झांकी है।

लगा दो चाँद रिश्ते में की दुनिया जगमगाएगी,
बाँध कर प्रेम का धागा ये दुनिया मुस्करायेगी,
खजाना है जमाने का जमाने को जगाने का,
बाँध कर रक्षा जमाने में रक्षा भाव जगाने का,
यही संकल्प अपना है इसे जग में जगाना है।

रत्नेश कुमार पाण्डेय
मुंबई

अन्य समाचार