मुख्यपृष्ठग्लैमरसाउथ के सिस्टम से प्रभावित रकुल

साउथ के सिस्टम से प्रभावित रकुल

बॉलीवुड का ग्लैमर भले ही बहुत ज्यादा है, पर साउथ का सिस्टम बहुत सलीका भरा है। बोले तो बहुत अच्छा है। यही वजह है कि जिस एक्टर को वहां काम करने का चस्का लग जाता है, उसे बॉलीवुड में काम करना काफी बोरिंग लगता है। अब हाल ही में एक पॉडकास्ट में रकुल प्रीत सिंह ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सिस्टम बहुत अच्छा है। वहां यूनिटी बहुत है। रकुल ने कहा, ‘फिल्म ‘सारैनोडू’ की शूटिंग के दौरान अल्लू अर्जुन ने मुझसे कहा था कि मैं तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहता हूं और हमने देखा कि ‘पुष्पा’ से उन्हें कितना प्यार मिला।

अन्य समाचार