मुख्यपृष्ठसमाचारस्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर रैली कल

स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर रैली कल

दीपक तिवारी
विदिशा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दो अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार विविध कार्यक्रमों का आयोजन हर रोज किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत 28 सितम्बर की सायं चार बजे से स्वच्छता रैली का आयोजन खेल स्टेडियम विदिशा से प्रारंभ होगा। स्वच्छता रैली गुलाब वाटिका, डंडापुरा से होते हुऐ तिलक चैक से होकर माधवगंज चैराहा तक रहेगी। स्वच्छता रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, शासकीय एवं अशासकीय विभागों के विभाग प्रमुख व अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारीगण, शासकीय महाविद्यालय एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के एनसीसी, स्काउट, एनएसएस के सदस्यगण, स्थानीय मेडीकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राऐं, जिला मुख्यालय में सामाजिक गतिविधियों को आयोजित करने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों से रैली में सहभागिता अपेक्षित है।

अन्य समाचार