यात्रियों को ढूंढ़ने में हो रही परेशानी
संदीप पांडेय / मुंबई
रेलवे अक्सर अपने अच्छे कामों का बखान करती रहती है। जबकि अच्छे कामों के बीच में अपनी लापरवाहियों को छुपा लेती है। उसकी इन्हीं लापरवाहियों का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ दृश्य दादर रेलवे स्टेशन के पुल पर देखने को मिलता है, जहां रेलवे प्लेटफॉर्म के लिए साइन बोर्ड ही लगाना भूल गई है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। मध्य रेलवे के दादर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म १३ और १४ के लिए साइनज बोर्ड नहीं लगा है।
हाल ही में रेलवे ने दादर के प्लेटफॉर्मों की संख्या में बदलाव किए थे। दादर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या १३ और १४ तो हैं, लेकिन इन प्लेटफॉम्स पर जाने के लिए स्टेशन के पुल पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड नहीं लगे हैं। इसके चलते बाहरी यात्रियों को प्लेटफॉर्मों को ढूंढ़ने में काफी परेशानी होती है। पुल पर प्लेटफॉर्म १२ के बाद कोई साइन बोर्ड नहीं लगा है। सभी बोर्ड प्लेटफॉर्म १२ पर समाप्त हो जाते हैं। प्लेटफॉर्म १३ और १४ होने के बावजूद इन्हें इंगित करनेवाला कोई साइन बोर्ड नहीं है। इसी चक्कर में कई यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है।
कड़ी मशक्कत के बाद सही प्लेटफॉर्म पर पहुंचा यात्री
बता दें कि दादर के प्लेटफॉर्म संख्या १३ और १४ से कई एक्सप्रेस ट्रेनें छूटती हैं। जब इस बारे में दादर स्टेशन पर एक यात्री से बातचीत की गई तो यात्री ने अपना नाम संजय उपाध्याय बताते हुए रेलवे की इस बड़ी लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि उसे पुल पर प्लेटफॉर्म १२ के बाद कोई बोर्ड नहीं दिखा जबकि उसे प्लेटफॉर्म नंबर १३ पर जाना था, लेकिन पुल पर प्लेटफॉर्म १३ को इंगित करनेवाला कोई साइन बोर्ड नहीं होने की वजह से उसे अपने प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पुल पर कई अन्य यात्रियों से पूछना पड़ा। काफी परेशानी के बाद उसे आखिर में प्लेटफॉर्म १३ पर जाने के लिए सही दिशा मिली।