सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सामना संवाददाता / मुंबई
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है पर उसके इन झूठे दावों की आए दिन पोल खुलती रहती है। अब रेलवे में चूहों के आतंक की खबर आई है। वह भी साधारण नहीं बल्कि प्रथम एसी की बोगी की घटना है। सोशल मीडिया के जरिए यह मामला सामने आया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री अपने साथ हुई घटना को बता रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसके लगेज का क्या हाल हुआ है। दरअसल, ट्रेन संख्या १२१०२, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस १९ मई को शालीमार से चलकर २१ मई की सुबह एलटीटी पहुंची, जिसके फर्स्ट एसी कोच एच१ केबिन ए में यात्रा कर रहे यात्री के दो सूटकेसों को चूहों ने कुतर दिया। यात्री ने वीडियो के साथ अपना टिकट डिटेल भी शेयर किया है, जिसका पीएनआर नंबर ६५३५०८७०४२ है। यात्री ने बताया कि चूहों द्वारा कुतरे गए सूटकेस की शिकायत दर्ज कराने के लिए टीसी के पास उसे आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। अब सवाल यह है कि अगर फर्स्ट एसी का ये हाल है तो स्लीपर और अनारक्षित कोचों में रखे यात्रियों के सामानों का क्या हाल होता होगा? जब अभी भी यात्रियों को छोटी-छोटी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं तो रेलवे और प्रधानमंत्री मोदी के वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और बुलेट ट्रेनें चलाने के दावों का क्या होगा, ऐसा सवाल लोगों के दिमाग में गूंज रहा है।