रणबीर कपूर अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन रूमर्स पैâले हुए हैं कि एक्टर ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। इस किरदार के लिए वह कड़ी ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनसे पता चलता है कि रणबीर कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए तीरंदाजी की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है। एक्स हैंडल पर एक फैन पेज खुशालीञ्आरके ने तस्वीरों का एक सेट शेयर किया है। तस्वीर में रणबीर कपूर तीरंदाजी कोच के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें उनके घर की हैं और एनिमल एक्टर इस दौरान कैजुअल लुक में दिख रहे हैं।