मुख्यपृष्ठनए समाचार`राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य' ...बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर...

`राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य’ …बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी का नीतीश बाबू पर निशाना

सामना संवाददाता / पटना
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट `एक्स’ पर अपराधों की सूची की घोषणा की। बिहार सरकार ने अपराधियों को आश्रय देकर कानून-व्यवस्था पर `राम नाम सत्य’ जैसा हमला बोला है। बता दें कि तेजस्वी यादव इस वक्त अपने परिवार के साथ दुबई में हैं। सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर उन्होंने गुरुवार को फिर सरकार पर निशाना साधते हुए आलोचना की है कि राम नाम सत्य, सुशासन का फाटक, गुइलहियों को अर्घ्य! उन्होंने अपने `एक्स’ हैंडल पर अपराध की १४३ घटनाओं की लिस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बिहार सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देकर कानून व्यवस्था को `राम नाम सत्य’ कह दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगुसराय, पटना समेत अन्य जिलों में हुई अपराध की घटनाओं की सूची जारी की है।

अन्य समाचार