मुख्यपृष्ठखेलतौलिया लपेटकर भागे

तौलिया लपेटकर भागे

बांग्लादेश से २-० से टेस्ट सीरीज हारने के बाद आनेवाले मैच में ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर खूब पसीना बहा रहे हैं। ऐसे ही एक ट्रेनिंग सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम तौलिया पहनकर भागते हुए नजर आए। दरअसल, बाबर शॉर्ट्स पहनकर अभ्यास कर रहे थे। इसी बीच नमाज का वक्त हो गया और मैदान में मौजूद खिलाड़ी पंक्तिबद्ध हो गए। नमाज पढ़ना शुरू होने को था तभी बाबर आजम अपनी पैंट खोजने लगे। पैंट न मिलता देख बाबर ने सफेद रंग का तौलिया पहना और भागकर साथी खिलाड़ियों के पास पहुंचकर उन्होंने नमाज पढ़ी।

अन्य समाचार