सलमान खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी जब भी बड़े परदे पर आई है धमाल मचाया है। दोनों ही इन दिनों अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक बार फिर यह जोड़ी फैंस पर अपना जादू चलाने के लिए आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही एक साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम करनेवाले हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि किक २ में सलमान के साथ रानी नजर आ सकती हैं। इस खबर को सुनते ही दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों के एक बार फिर से साथ आने का कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि हाल ही में दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सलमान किक वाले किलर लुक में नजर आ रहे हैं। हाल ही में सलमान, रानी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए थे। सलमान संग रानी की यह फोटो जमकर वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किक २ में रानी नजर आएंगी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो सलमान और रानी पूरे १७ साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे, लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।