मुख्यपृष्ठग्लैमररानी की `मास्टरक्लास'

रानी की `मास्टरक्लास’

बॉलीवुड की रानी मुखर्जी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) के १४वें संस्करण के लिए नामांकन की घोषणा बीते महीने हुई थी। ये भारत के बाहर होनेवाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है। इस साल के समारोह की यूएसपी के रूप में जूरी में ८२ साल के ऑस्कर विजेता ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्देशक ब्रूस बेरेसफोर्ड को शामिल किया गया है। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी का भी नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में एक मास्टरक्लास की मेजबानी करेंगी। ये फेस्टिवल १० अगस्त को मेलबर्न के प्रतिष्ठित आप्रवासन संग्रहालय में होनेवाला है। महोत्सव का हिस्सा बनने की खुशी को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेलबर्न के १४वें भारतीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक अभिनेता के रूप में मैं ऑस्ट्रेलिया में लोगों से अविश्वसनीय प्यार पाने के लिए काफी भाग्यशाली रही हूं और मैं एक मास्टरक्लास के माध्यम से भारतीय सिनेमा में अपनी यात्रा को साझा करने के लिए उत्सुक हूं, जिसे आयोजित करने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया है।

अन्य समाचार