रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी है। ऐसे में इनकी हरकत पर लोगों खासकर मीडिया की नजर बनी रहती है। अब दोनों एक शानदार आलीशान घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। यह घर इतना शानदार है कि एक तरह से महल ही कहना बेहतर है। बांद्रा जैसे इलाके में ११,००० वर्ग फीट का घर तो महल ही कहा जाएगा। रणवीर-दीपिका का यह घर सी-फेसिंग है और इसमें १,३०० वर्ग फीट का अतिरिक्त टैरिस स्पेस है। रिपोर्ट्स के अनुसार, १०० करोड़ रुपए से अधिक की यह प्रॉपर्टी शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के पास स्थित है। बोले तो शाहरुख का पड़ोसी होना कोई मामूली बात थोड़े ही है।