मुख्यपृष्ठग्लैमररणवीर की लेडी लक

रणवीर की लेडी लक

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की हिट जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है। उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ २८ जुलाई को रिलीज हो रही है। ये दोनों सितारे इससे पहले ‘गली बॉय’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं, लेकिन ‘गली बॉय’ के बाद रणवीर सिंह की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो गर्इं, तो वहीं आलिया की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। अगर बात की जाए आलिया के करियर की तो वह अपनी दमदार अदाकारी का सबूत कई बार पेश कर चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म ‘गंगूबाई’ में तो कमाल ही कर दिया। बड़े पर्दे पर जब पहली बार आलिया और रणवीर एक साथ ‘गली बॉय’ में नजर आए, तो दर्शकों ने दोनों ने बेहद पसंद किया था। दोनों ने अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया था। आलिया के डायलॉग से लेकर उनका गर्लप्रâेंड का वैâरेक्टर सभी को खूब भाया था। ऐसे में एक बार फिर से जब ये जोड़ी पर्दे पर आ रही है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि एक और हिट फिल्म लाइन में है।

अन्य समाचार