मुख्यपृष्ठनए समाचार22 साल बाद बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

22 साल बाद बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

प्रेम यादव / मीरा-भायंदर

एक युवती का सड़क पर बलात्कार कर फरार हुए आरोपी को 22 साल बाद सेंट्रल क्राइम यूनिट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी का नाम विनोद कुमार पांडे उर्फ मायकल है।
2002 में नालासोपारा-पूर्व क्षेत्र में यात्रा कर रही एक युवती का अपहरण कर चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में नालासोपारा पुलिस थाने में अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने राजू राठोड़ और धीरज गिरी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, शंकर और मायकल नाम के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच गए थे। इस बीच पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने आयुक्तालय में पुराने लंबित गंभीर अपराधों की जांच फिर से शुरू करने के आदेश दिए। इस निर्देश के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की जांच फिर से शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मायकल नाम का आरोपी नालासोपारा में रिक्शा चला रहा है। लगभग एक महीने तक निगरानी रखने के बाद पुलिस ने मायकल को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम यूनिट के पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने जानकारी दी कि सघन पूछताछ के बाद मायकल ने अपराध की स्वीकारोक्ति की है। इस सफल कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक राहुल राख की टीम ने अंजाम दिया।

अन्य समाचार