मुख्यपृष्ठअपराधभाजपा नेता पर बलात्कार और ठगी का मामला दर्ज

भाजपा नेता पर बलात्कार और ठगी का मामला दर्ज

सामना संवाददाता / मुंबई
मानखुर्द की रहने वाली ३८ वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म कर ठगी करने वाले ४२ वर्षीय भाजपा नेता के खिलाफ मानखुर्द पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाजपा नेता ने महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर पहले दोस्ती की फिर उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और लाखों रुपए भी ऐंठे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब कई दिन बाद भी आरोपी ने शादी नहीं की तो उसने दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने उससे सबंध नहीं रखा तो वह लोगों को इस रिश्ते के बारे में सभी को बता देगा और इससे पीड़िता की बेटी की शादी नहीं होगी। इसके बाद आरोपी भाजपा नेता लगातार पीड़िता का शोषण करता रहा। आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने मानखुर्द पुलिस से संपर्क किया। इस मामले को पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मानखुर्द पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रहें है और जांच पूरी होने के बाद जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

अन्य समाचार

पहला कदम