सामना संवाददाता / मुंबई
मरीन ड्राइव के हॉस्टल में १८ वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या मामले में अब नई जानकारी सामने आई है। मरीन ड्राइव पुलिस का दावा है कि यह घटना एकतरफा प्रेम संबंध के कारण हुई है। इस मामले में गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, लेकिन डॉक्टरों ने यौन उत्पीड़न के बारे में कोई विशेष टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि उसके निजी अंगों में कोई ताजा निशान नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, गर्ल्स हॉस्टल में आरोपी ओम प्रकाश कनौजिया एक सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ कपड़ा धोने का काम करता था। कनौजिया ने बलात्कार कर हत्या करने के बाद चर्नीr रोड के पास रेलवे के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले मे जांच कर रहे अधिकारियों को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बयानों से पता चला है कि आरोपी किसी तरह लड़की से नजदीकियां बना रहा था। सूत्रों की मानें तो लड़की से वह एकतरफा प्रेम करता था। लड़की के व्हॉट्सऐप पर मैसेज भेजता था लेकिन लड़की उसको किसी भी तरह से रिप्लाई नहीं करती थी। इतना ही नहीं, आरोपी को लेकर हॉस्टल की लड़कियों ने खुलासा किया है कि आरोपी उनके साथ भी ओवर प्रâेंडली हो जाता था और उनसे भी नजदीकी बनाने की कोशिश करता था। घटना के दिन कनौजिया पाइप के जरिए चौथी मंजिल पर लड़की के कमरे तक चढ़ा था, इसका खुलासा पाइप पर मिली चप्पल से हुआ है।
सीबीआई जांच की मांग
दूसरी ओर लड़की के पिता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी की मौत पर न्याय चाहिए। हम पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि हमें एक पुरुष के शरीर का बैक साइड फोटो दिखाया और दावा किया कि यह कनौजिया की ही है। कोई किसी की पीठ देखकर यह वैâसे मान सकता है कि जिसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है, वह कनौजिया का है? हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर मर जाते हैं। हम चाहते हैं कि सीबीआई इस मामले की जांच करें, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।