मुख्यपृष्ठनए समाचारनाबालिग से दुष्कर्म

नाबालिग से दुष्कर्म

सामना संवाददाता / पालघर

पालघर जिले के तारापुर-पांचमार्ग इलाके में रहने वाली एक 14 वर्षीया नाबालिग किशोरी के साथ उसी के 42 वर्षीय पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने अपने साथ हैवानियत की जानकारी अपने परिजनों को दी। शिकायत मिलने के बाद तारापुर पुलिस आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पोस्को सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपी मूल रूप से जव्हार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। आगे मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक निवास कनसे कर रहे हैं।

अन्य समाचार

आया वसंत