मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले से सटे कसया क्षेत्र की एक गांव की महिला को मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। उसके बाद से वह वीडियो दिखाकर पांच साल तक महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा। उक्त युवक से परेशान महिला सोमवार को एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार महिला के घर पड़ोसी युवक का आना-जाना था। महिला का आरोप है कि पांच साल पहले युवक मिठाई लेकर आया। मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना लिया। युवक वीडियो दिखाकर पांच साल तक दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता था। इसके चलते वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष कसया ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। जानकारी अब मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।