मुख्यपृष्ठनए समाचारनौकरी के बहाने किया रेप, युवती पहुंची थाने

नौकरी के बहाने किया रेप, युवती पहुंची थाने

नौकरी देने के बहाने अपने चैंबर में बुलाकर युवती से रेप करनेवाले वकील के खिलाफ युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। बता दें कि दिल्ली में एक युवती ने वकील पर अपने चेंबर में उससे रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि २१ वर्षीया युवती ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में एक वकील ने अपने चैंबर के अंदर युवती के साथ बलात्कार किया। एक अधिकारी ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे नौकरी देने के बहाने बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने कहा कि वकील ने उसे इसके बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अधिकारी ने युवती की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि रेप के बाद आरोपी वकील ने पीड़िता को १,५०० रुपए दिए और उसे जाने के लिए कहा। युवती ने घर पहुंचकर अपनी मौसी को घटना के बारे में बताया, जिन्होंने मामला दर्ज कराया।

अन्य समाचार

आया वसंत