मुख्यपृष्ठअपराध4 वर्ष से फरार बलात्कारी उत्तराखंड से हुआ गिरफ्तार

4 वर्ष से फरार बलात्कारी उत्तराखंड से हुआ गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह

वसई । नालासोपारा-पश्चिम में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में चार वर्षों से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार के बाद आरोपी को आगे की जांच के लिए नालासोपारा पुलिस को साैंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नालासोपारा-पश्चिम स्थित यशवंत गौरव क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ 16 जुलाई 2021 को बलात्कार करने का मामला सामने आया था। मामले में आरोपी ने शाम 7 बजे के आसपास पीड़ित युवती को अकेले घर में पाकर उसका मुंह दबाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में पीड़िता ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के उच्च अधिकारियों ने पुलिस को इस मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। वहीं शहर की क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के अधिकारियों को इस मामले में फरार आरोपी के उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में छुप कर रहने की सूचना मिली। जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा भेजी गई एक टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित नवोदय नगर, सेक्टर 4, गोकुलधाम सोसायटी, ऑक्सफार्ड स्कूल के पास से आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई करने के लिए नालासोपारा पुलिस के हवाले कर दिया है।

अन्य समाचार