मुख्यपृष्ठग्लैमररश्मिका को श्री पसंद

रश्मिका को श्री पसंद

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। इनके पैंâस भी इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं और चाहते हैं कि ये शादी कर लें। हालांकि, एक रिपोर्ट की मानें तो ‘मिशन मजनू’ एक्ट्रेस देवरकोंडा को नहीं, बल्कि तेलुगु एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास को लाइक करती हैं। रिपोर्ट की मानें तो इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया, ‘रश्मिका और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इन दिनों अक्सर पब्लिकली देखे जा रहे हैं। इस वजह से लोग दोनों को लेकर बातें भी कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि रश्मिका और श्रीनिवास दोनों रियली में एक-दूसरे को पसंद करते हैं।’ रश्मिका और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया था और दोनों ने खुशी से पैप्स के लिए पोज भी दिए थे। ये पहली बार था जब इन दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक कराई थी। वहीं हाल ही में हुए एक पॉपुलर अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर भी इस रूमर्ड कपल ने पोज दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने कहा, ‘इस बात की काफी पॉसिबिलिटी है कि दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट करें।’

अन्य समाचार