मुख्यपृष्ठग्लैमरमस्त-मस्त गर्ल ने की कुटाई

मस्त-मस्त गर्ल ने की कुटाई

रवीना टंडन की अब उम्र हो चली है मगर तेवर वही ‘मोहरा’ वाले दिनों के हैं। जी हां, बात रवीना टंडन की हो रही है। अब उनके हालिया कारनामे को सुनेंगे तो आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे कि इस मस्त-मस्त गर्ल को हुआ क्या है? असल में रवीना ने दो दिन पहले रात के वक्त अपने घर के बाहर एक परिवार की कुटाई कर दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है। उस वीडियो में रवीना के हाथ में फोन है और वह एक भीड़ के बीच लड़ती-झगड़ती और जोर-जोर से बोलती दिखाई दे रही है। चर्चा है कि रात के वक्त रवीना की कार से किसी महिला को धक्का लग गया। गलती रवीना के ड्राइवर की थी। इसके बाद वहां झगड़ा शुरू हो गया और रवीना ने उतरकर खूब हंगामा मचाया। पीड़ित परिवार पुलिस स्टेशन भी गया पर पुलिस ने उसकी न सुनी तो उसने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। अब देखना है इस मामले पर रवीना की क्या मस्त- मस्त सफाई आती है।

अन्य समाचार