देश में जल्द ही बदलाव होनेवाला है। इस बदलाव की बयार ‘इंडिया’ गठबंधन से आई है। रोजाना यह गठबंधन तैयारियों के संदर्भ में बैठकें कर रहा है, ताकि २०२४ में पूरी तरह से तैयार रहें। इसी तरह की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें ‘इंडिया’ समन्वय समिति के सभी नेता मौजूद थे। ‘दोपहर का सामना’ ने इस बैठक के बारे में विस्तार से खबर प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपनी रणनीति तय कर ली है। इसी रणनीति के तहत अब भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जोरदार तरीके से आवाज उठाई जाएगी। मैं मानता हूं कि यह एक अच्छी पहल है, जो बदलाव लाएगी। – राजमणि यादव, भायखला
अब नाश्ते के लिए भी जेब होगी ढीली!
केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है और इसने इस कदर महंगाई बढ़ा दी है कि अब आपको साधारण से नाश्ते के लिए भी सोचना पड़ेगा। क्योंकि अब इसके लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। ‘दोपहर का सामना’ की खबर के अनुसार मैदा के महंगा होने से ब्रेड और पाव की कीमतों में वृद्धि हुई है, जिसके चलते वड़ा पाव, पाव भाजी, सैंडविच इत्यादि व्यंजन की कीमतें भी बढ़ गई हैं। इन सभी की कीमत बढ़ जाने से आम लोग परेशान हो गए हैं। अब तो हर चीज में महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में क्या करें, यह सवाल सभी के मन में उठ रहा है और २०२४ में इसका नतीजा देखने को मिलेगा। – मनोज शर्मा, माटुंगा